Eid-ul-Adha: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने ईद-उल-जुहा के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में ‘पूरी तरह अलर्ट’ रहने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने को कहा.


वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कुमार ने उन्हें बकरीद के मददेनजर ‘बिल्कुल अलर्ट’ रहने और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘ सर्तकता बरतें, गश्त बढ़ाएं और अच्छा पुलिस बल तैनात करें .’


Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरूष' पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- 'रामायण के पात्रों को ‘बड़े शर्मनाक ढंग से’ दर्शाया'


क्या दिया निर्देश?
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में यह सुनिश्चित किया जाए कि सामूहिक कुर्बानी कत्लखानों एवं पूर्व निर्धारित स्थानों पर की हो. डीजीपी ने कहा कि नमाज ईदगाहों या अन्य निर्धारित स्थानों पर ही अदा की जाए. उन्होंने अधिकारियों से असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और संवेदनशील स्थानों का दौरा करने को कहा.



पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों एवं किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने तथा भ्रामक सूचनाओं औरव अफवाहों का तत्काल खंडन करने के निर्देश भी दिए.


संवेदनशील स्थानों का करें दौरा
बैठक में डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा, "असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें और संवेदनशील स्थानों का दौरा करें. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जनपदों में थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीएम, एसएसपी और जिलाधिकारी स्तर पर शांति समिति की गोष्ठी करा ली जाए."


उन्होने कहा, "सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों और किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए. भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों का तत्काल खंडन भी किया जाए. बीते वर्षों के सभी विवाद और मुकदमों की वर्तमान स्थिति को देखा जाए और उनका उचित समाधान कराया जाए."