UP News: उत्तर प्रदेश में ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी तगड़ी की गई है. नमाज स्थलों के आस-पास और संवेदनशील स्थानों पर हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. पुलिस मुख्यालय स्तर से पीएसी की 238, एसडीआरएफ की 3, सीएपीएफ की 7 कंपनियों की तैनाती की गई है. बॉडी वार्न कैमरों से लैस जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. त्योहार को शांतिपूर्व संपन्न कराने के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी. कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए 7,570 अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है. सभी जनपदों में क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन, एंटी रायट गन, वाटर कैनन और वज्र वाहन के साथ चिह्नित जगहों पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है.


बकरीद को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की तैयारी पूरी


अफवाहों से निपटने की भी खास तैयारी की गई है. सूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने की हिदायत दी गई है. अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सतर्कता बरती जा रही है. उत्तर प्रदेश 112 के 4,800 दोपहिया-चारपहिया पीआरवी वाहनों से सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है. आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है.


पीएसी, एसडीआरएफ और सीएपीएफ की कंपनियों की तैनाती


पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रण का अभ्यास मुकम्मल हो गया है. भीड़ को तितर-बितर, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज करने, आंसू गैस के गोले छोड़ने का जवानों को गुर सिखाया गया. एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में भी सुरक्षा में तैनात जवानों को जानकारी दी गई. कल 29 जून को प्रदेश की मस्जिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी. नमाज के बाद अगले तीन दिनों तक मुसलमान कुर्बानी करेंगे.  


Eid-al-Adha 2023: बद्रीनाथ धाम में बकरीद की नमाज नहीं होगी अदा, पंडा समाज की मांग के बाद बनी सहमति