Basti News: बस्ती जिले में ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह से नमाजी उमड़ पड़े. साफ-सुथरा कपड़े सिर पर टोपी या सफेद रूमाल रखे. मुस्लिम समुदाय के लोग एकता और भाईचारे की मिशाल बने रहे. सभी ने ईद की नमाज शुरू की फिर शुरू हुआ खुशियों का पैगाम बांटना. जामा मस्जिद और ईदगाहों के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा ड्यूटी में लगी पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए, जब ईदगाद से नमाज पढ़कर निकले कुछ युवाओं ने फ्री फिलस्तीन का स्टीकर लगा रखा था. जबकि कुछ लोगों ने बांह में काली पट्टी बांधी थी. मामले की जांच गुपचुप तरीके से पुलिस ने शुरू कर दी है. 

Continues below advertisement

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को शांतिपूर्वक ढंग से ईद की नमाज पढ़ी गई. पुलिस व प्रशासन के अफसर सुबह से सक्रिय रहे. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास सतर्कता बरती गई. शहर में गुरुवार की सुबह ईद की नमाज के बाद बाजार में निकले कुछ लोगों ने अपने कुर्ते पर फ्री फिलिस्तीन के स्टीकर लगा रखे थे. कुछ लोगों ने काली पट्टी भी बांध रखी थी. हालांकि इसे लेकर कहीं भी किसी तरह के प्रदर्शन या गतिरोध की कोई सूचना नहीं है. पुलिस अफसर भी इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि इस तरह की सूचना के बाद एलआईयू की टीम भी सक्रिय हो गई है.

गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबादअमीर-गरीब सभी के घर में ईद की खुशियां पहुंची. मुस्लिम बाहुल्य कस्बों, मोहल्लों और गांवों में त्योहार को लेकर काफी चहल पहल दिखी. चारो ओर बधाइयां बांटी जा रही थी. लोग एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई देते रहे. बड़े, बुजुर्ग समेत हर कोई पर्व के बहाने इंसानियत की राह को मजबूत करता रहा. बच्चों का कोलाहल देखते बन रहा था. वह भी नए कपड़े में नमाजी बनकर उछल रहे थे. अल्लाह से अमन, चैन, भाईचारे और आपसी सौहार्द की दुआएं हर घर में मांगी गई. लोग एक दूसरे के घरों पर पहुंच त्योहार की खुशियों में शरीक होना शुरू हुए. यह सिलसिला थमने का नाम नही लिया. मेजबानी में सेवइयां, अन्य पकवान सजाए गए थे.

Continues below advertisement

मुबारकवाद के साथ लोग ईद के प्रसिद्ध पकवान का आनंद भी लेते रहे. ¨हदू समुदाय के लोग भी इस पर्व में शरीक होते रहे. मुस्लिम शुभ¨चतकों के यहां लोगों के आने जाने का सिलसिला बना रहा. घरों में मेहमानों का अदब के साथ स्वागत हुआ. शहर के महरीखांवा, दरिया खां, लाडली मंजिल, तुरकहिया मस्जिद, दक्षिण दरवाजा मस्जिद पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. सदर विधायक महेंद्र यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने गांधीनगर ईदगाह पर पहुंच कर लोगो को बधाई दिया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही.

ये भी पढ़ें: UP News: कासगंज में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी