Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच ईद के मौके पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एक जनसभा में कहा कि हिस्सेदारी न्याय की है. इसके अंदर पूरा हिंदुस्तान है. इसके अंदर ना हिंदू है ना मुसलमान है. कांग्रेस हिंदुस्तान की बात करती है कांग्रेस हिंदू मुसलमान की बात नहीं करती है. आपके बीच में आकर भाजपा वाले नफरत  बोना चाहते हैं बार-बार नारा लगा देते हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लेंगे. क्या इनका गीत चल रहा है क्या घमंडी लोग हैं क्या अहंकारी लोग हैं. अरे भगवान को भी कोई लाता है क्या, भगवान देने वाला है तो तुम उसको लाने वाले कहां से बन गए.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि यह तुम्हारा अहंकार राम ही तोड़ने का काम करेंगे, भगवान राम को तुम बता रहे हो कि हम लेकर आए हैं अरे आपको शर्म आनी चाहिए. राम नारा नहीं विश्वास है भौतिकता नहीं यह मन की प्यास है राम नहीं मिलेंगे मंदिर के बेरो में. राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरो में, राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में, राम मिलेंगे हनुमान जी के सीने में, अरे हनुमान जैसी भक्ति तो लेकर आओ अगर हनुमान जैसी भक्ति और मर्यादिता चरण लेकर आओगे तो राम तो तुम्हारे सीने में मिलने का काम करेंगे.


इमरान मसूद ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलने का काम करो जब भगवान श्री राम को वनवास हुआ, आप चले जाएं वनवास के लिए वन देवी ने स्वागत किया और कहा हे प्रभु मैं क्या कर सकती हूं आपके लिए तो भगवान ने कहा के मेरे पीछे का रास्ता जिस रास्ते से मैं चल कर आया हूं. सुगम कर दो उसे रास्ते के कंकड़ पत्थर सब निकाल दो मेरा छोटा भाई उस रास्ते से मुझे ढूंढता हुआ आएगा. यह करुणा यह पीड़ा अपने छोटे भाई के लिए भगवान श्री राम के अंदर थी. इस देश के अंदर हिंदू मेरा बड़ा भाई है मुसलमान छोटा भाई है, लेकिन तुम्हारे मन में यह पीड़ा यह करुणा आ जाएगी तो तुम भी भगवान श्री राम के आदर्श वाले हो जाओगे.


कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं यह बात इसलिए कह देना चाहता हूं के हर बात पर हिंदू मुसलमान की बात करने वाले लोगों से तैयार हो जाओ, यहां मुसलमान इतने हैं यहां हाथ डाल ही नहीं सकते. 2 करोड़ लोग निकलते नहीं यह तो 20 करोड़ हो रहे, जब निकलने के नहीं तो नफरत से कैसे.इनको बता दो कि कोई रास्ता है पूरी दुनिया की दूसरे नंबर की आबादी मुसलमान की हिंदुस्तान में रहती है निकल नहीं सकते तो फिर नफरत क्यों फैला रहे हो. नफरत फैला कर सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहते हैं इसलिए कहना चाहता हूं के एक-एक वोट मोहब्बत के नाम एक एक वोट नौजवान के रोजगार के नाम एक एक वोट किस की फसल के दाम के नाम एक-एक वोट देने का काम करें नफरत की दीवारों को तोड़ने का काम करे.


BJP के फैसले पर गदगद हुए योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, शेयर की ये तस्वीर