Earthquake News: उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूपी और उत्तराखंड में भी धरती हिल गई. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. इसका केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में बताया गया. लखनऊ और बरेली सहित कई जिलों में भी तेज झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होने पर लोगों में अफरातफरा का माहौल मच गया. इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. दफ्तर में काम करने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली-एनसीआऱ में भी भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों में दशहत का माहौल हो गया.


मुरादाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बहराइच में लोग घरों से बाहर निकल गए. देहरादून में दोपहर 2:52 PM पर झटके महसूस किए गए. इसकी कई तस्वीरें सामने आईं. नोएडा में एक घर में लगा झूमर हिलता हुआ दिखा तो वहीं कई जगहों पर घरों में लगे पंखे हिल रहे थे. दफ्तरों में काम करने वालों ने अपने डरावने अनुभव साझा किए. देहरादून में लोग अपनी इमारतों से बाहर निकल आए. सचिवालय का भी एक वीडियो सामने आया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग बिल्डिंग के बाहर निकलर खड़े हो गए हैं. 



रविवार रात हरियाणा में आया था भूकंप


 हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार रात 11 बजकर 26 मिनट पर  2.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से सात किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था.


सोमवार को मेघालय और आस-पास के राज्यों में भूकंप


मेघालय और आस-पास के राज्यों में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का झटका शाम छह बजकर 15 मिनट पर राज्य के नॉर्थ गारो हिल्स जिले में महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप का झटका आस-पास के राज्यों जैसे असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और सिक्किम में भी महसूस किया गया. 


ED Raids: 'छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी', निजी वेब पोर्टल के ठिकानों पर रेड के बाद अखिलेश यादव का हमला