नोएडा, एबीपी गंगा। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद होली के त्यौहार को देखते हुए जिले में पुलिस ने 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान चलाया। इस दौरान पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जगह-जगह सड़क पर पुलिस ने गाड़ियों को रोक कर लोगों को चेक किया। चालकों के ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की गई। तेज बारिश में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे। इससे पहले कमिश्नर आलोक सिंह ने बैठक की थी। जिसमें सभी अधिकारियों और थाना इंचार्ज को क्राइम कंट्रोल करने के निर्देश दिए थे। इस चेकिंग के दौरान कुल 109 स्थानों पर 718 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ कुल 1519 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 382 व्यक्तियों पर कार्रवाई के साथ 211 वाहनों का चालान, 16 वाहन सीज तथा 2500 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

पुलिस के द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत पुलिस मख्य चौराहों पर मुस्तैद दिखी। वाहन चालकों को रोककर ब्रीथ इनलाइजर से उनका टेस्ट किया गया है। कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिये सेक्टर 108 स्थित ऑफिस पर एक मीटिंग की थी और जिले में क्राइम को कम करने के साफ तौर पर निर्देश दिए थे। होली के त्यौहार में हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे और आने जाने वालों को चेक किया गया। खासकर वाहन चालकों को चेक किया गया कि कहीं वह शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं।

इस चैकिंग के दौरान कुल 109 स्थानों पर 718 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ कुल 1519 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 382 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ 211 वाहनों का चालान, 16 वाहन सीज तथा 2500 रूपये शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आए दिन चलेंगे। इसलिए लोगों से अपील है कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं।