Drug Rehab Centre in Noida: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में जिले का पहला ड्रग सेंटर स्थापित किया जाएगा. यह ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर राज्य सरकार द्वारा गौतमबुद्ध नगर में खोला जाएगा. फिलहाल पूरे जिले में ड्रग रिहैबिलिटेशन जैसी कोई सुविधा नहीं है. सरकार को इस सेंटर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को कहा है कि वह ऐसे जिलों की पहचान करें जहां ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर नहीं है.


ड्रग रिहैब सेंटर के लिए हो रही जगह की तलाश


टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के अनुसार अधिकारी फिलहाल ड्रग रिहैब सेंटर खोलने के लिए 3,000 वर्ग फुट की जगह की खोज कर रहे हैं. जगह खोचने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है. कोई भी गैर सरकारी संगठन या  सामाजिक संगठन जो इस तरह की सुविधा को स्थापित करना की इच्छा रखते हैं वह अपना प्रस्ताव भेज सकते हैं.


इस सेंटर के लिए आए प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जाएगा और इस  अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा. य़ह सारी जानकारी समजा कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने दी है. ड्रग रिहैबिलेटेशन सेंटर के लिए प्रशिक्षित काम करने वालों, अन्य जरूरी संसाधनों के साथ-साथ 15 बेड उपलब्ध कराने होंगे.


डेंगू ने बढ़ाई नोएडा की मुसीबत


नोएडा में जहां एक तरफ डेंगू अपने पैर पसार रहा है तो वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के मामले भी फिर से बढ़ने लगे हैं. जिले में 24 घंटे में डेंगू के 20 मरीज सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 326 पहुंच गया हैं वहीं वहीं पिछले 24 घटों में कोरोना के दो संक्रमित मरीज सामने आए जिसे बाद जिले में  एक्टिव मरीजो की संख्या 17 पहुच गई है. नोएडा में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घण्टे में जांच के दौरान 20 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में डेंगू  मरीजों की संख्या 326 हो गई है. वही एक मरीज की मौत डेंगू के कारण हुई है.


यह भी पढ़ें:


जीजा को पीएम आवास योजना के तहत दो लाख मिले तो साले की नीयत बिगड़ी, किया ये चौंकाने वाला काम


Mathura: तेंदुए का शिकार करने पर वन विभाग की कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज