Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 15 से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ लोग पुलिस के सामने ही एक-दूसरे के थप्पड़ मार रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पुलिस से शिकायत करती नजर आ रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस घटना के पीछे आयुर्वेदिक दवाओं के कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच लड़ाई हुई थी, जो देखते ही देखते खतरनाक हो गई.
दवाओं के लेन-देन को लेकर बहस छिड़ी
बता दें कि आयुर्वेदिक दवाओं के कारोबार को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था और इस मामले में एक पक्ष कृष्णा पांडे और सौरभ शुक्ला का था और वहीं दूसरा पक्ष अभिषेक राय, मयंक और आयुषी शर्मा का है. पुलिस ने यह बताया कि घटना के समय ज्यादातर लोग शराब के नशे में धुत थे, जिसके चलते स्थिति और बिगड़ गई. घटना नोएडा सेक्टर 15 में देर रात हुई.
लड़ाई की शुरूआत तब हुई जब दोनों पक्षों में दवाओं के लेन-देन को लेकर बहस छिड़ गई. वीडियो में देखा गया कि पुलिस मौके पर पहुंचती है और दोनों पक्षों के लोगों को समझाने लगती है.
युवती ने युवक जोरदार थप्पड़ मारा
पहले तो आयुषी शर्मा पुलिस से शिकायत करने लगती हैं और फिर अचानक से दोनों पक्षों के बीच बहस-बाजी शुरू हो जाती है और युवती एक युवक को थप्पड़ जड़ देती है, जिसके बाद एक अन्य युवक युवती को जोरदार थप्पड़ मार देता है. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद होती है और दोनों को रोकने लगती है. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर देती है.