Agra News: आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, एक अजीब मांग लो लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. दरअसल हुआ यूं कि पत्नी को हाई हील के सेंडल न दिलाना पति को भारी पड़ गया. पति पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी मायके चली गई. पत्नी को हाई हील के सैंडल पहनना पसंद है, जबकि पति की ओर से कहा गया कि हाई हील के सैंडल पहनने से पत्नी एक बार गिर चुकी है, इस वजह से नहीं दिलाई. विवाद इतना बड़ा हो गया कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया.

आगरा के रहने वाले दंपत्ति की शादी वर्ष 2024 में हुई थी. पत्नी लगातार हाई हील के सैंडल पहनने की मांग कर रही थी, जबकि पति की ओर से हाई हील के सैंडल नहीं दिलाई गए. जब मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो पति-पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी दोनों के पक्ष को एक-एक कर सुना. पति और पत्नी ने अपना अपना पक्ष काउंसलर के सामने रखा. दोनों को बातचीत के जरिए समझाया गया. पत्नी पिछले 1 महीने से अपने मायके में रह रही है

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला जब पहुंचा और विवाद की असली वजह जानने के लिए दोनों की काउंसलिंग की गई तो सब हैरान रह गए. काउंसलिंग के दौरान पति का कहना था कि पत्नी मेरे साथ झगड़ा करती है. हाई हील के सैंडल पहनने की जिद करती है, जबकि एक बार हाई हील के सैंडल पहनने की वजह से पत्नी गिर चुकी है. इसलिए उसे हाई उनके सैंडल नहीं दिलाई. जबकि पत्नी का कहना है कि मुझे हाई हील के सैंडल पहनना पसंद है और मैं पिछले 8 महीने से हाई हील के सैंडल मांग रही हूं, लेकिन पति हर बार यही करके डाल देते हैं कि सैलरी आएगी तब दिला दूंगा और मेरे साथ मारपीट की और झगड़ा किया. 

पति-पत्नी के बीच कराया गया समझौताइस मामले पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की शादी 2024 में हुई थी. हाई हील के सैंडल को लेकर दोनों में विवाद हुआ और पत्नी पिछले 1 महीने से अपने मायके में रह रही है. दोनों की काउंसलिंग की गई है , बातचीत के जरिए दोनों को समझाया गया और दोनों में समझौता करा दिया गया है. समझौता होने के बाद पति-पत्नी खुशी अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: Agra Weather: आगरा में मौसम ने ली करवट, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड, आसमान में बादलों का पहरा