Uttarakhand News: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है. अब राज्य सरकार ने देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर और पौड़ी तथा हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए पांच नई हेली सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है. इस कदम से राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर नागरिक उड्डयन विभाग ने राज्य के अन्य जिलों को भी हेली सेवाओं से जोड़ने का निर्णय लिया है. कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है और किराए का निर्धारण प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सरकार का लक्ष्य है कि इसी महीने से इन सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाए.
हेली सेवा से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगाउत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है, जहां सड़क मार्ग से यात्रा करने में अधिक समय लगता है. खासकर बागेश्वर, श्रीनगर, पौड़ी और नैनीताल जैसे इलाकों तक पहुंचना कठिन होता है. नई हेली सेवाओं से इन क्षेत्रों तक कम समय में पहुंचा जा सकेगा, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.
हेली सेवाएं प्रारंभ स्थल से गंतव्य तक और गंतव्य स्थल से वापस प्रारंभ स्थल तक संचालित होंगी. इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आवागमन और भी सुगम हो जाएगा. वर्तमान में उत्तराखंड में 10 हेली और हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 7 सेवाएं क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत और 3 सेवाएं उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत चलाई जा रही हैं.
वर्तमान में संचालित हवाई और हेली सेवाएं
- देहरादून – नैनीसैनी (पिथौरागढ़)
- नैनीसैनी – पंतनगर
हेली सेवा
- देहरादून – अल्मोड़ा
- हल्द्वानी – मुनस्यारी
- हल्द्वानी – चंपावत
- हल्द्वानी – पिथौरागढ़
- अल्मोड़ा – पिथौरागढ़
इन सेवाओं के संचालन से अब तक कई जिलों को बेहतर हवाई संपर्क मिल चुका है. अब राज्य सरकार ने देहरादून और हल्द्वानी से नई हेली सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसके तहत निम्नलिखित मार्गों पर हेली सेवाएं शुरू होंगी. इन हेली सेवाओं के शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
- देहरादून – बागेश्वर
- देहरादून – नैनीताल
- देहरादून – श्रीनगर
- देहरादून – पौड़ी
- हल्द्वानी – बागेश्वर
देहरादून से श्रीनगर के लिए पहले भी चलाई गई थी हवाई सेवादेहरादून से श्रीनगर के लिए पहले भी क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत हेली सेवा चलाई गई थी, लेकिन योजना समाप्त होने के बाद यह बंद हो गई थी. अब राज्य सरकार ने इस सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. हेली सेवाओं के विस्तार से उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को जबरदस्त लाभ होगा. विशेष रूप से चारधाम यात्रा, वैली ऑफ फ्लावर्स, एडवेंचर टूरिज्म और धार्मिक स्थलों की यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी.
- समय की बचत- इन हेली सेवाओं के शुरू होने से सड़क मार्ग की तुलना में यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.
- आपातकालीन स्थिति में राहत- दूरस्थ इलाकों में चिकित्सा आपातकालीन सेवाओं को भी फायदा मिलेगा.
- पर्यटन को बढ़ावा- नैनीताल, श्रीनगर, बागेश्वर और पौड़ी जैसे पर्यटन स्थलों तक हेली सेवा से ज्यादा पर्यटक आकर्षित होंगे.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि, पांच नई हेली सेवाओं को इसी महीने शुरू करने की योजना है. इसके लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. किराए का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा और तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.
हेली सेवा का उद्देश्य परिवहन प्रणाली को सुगम बनाना उत्तराखंड में हवाई और हेली सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. अब पांच नई हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, जिससे राज्य के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचना आसान होगा. देहरादून और हल्द्वानी से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर और पौड़ी तक सीधी हवाई यात्रा संभव होगी. इस योजना से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. सरकार जल्द ही किराए की घोषणा करेगी और हेली सेवाओं का संचालन शुरू कर देगी. इससे उत्तराखंड में यात्रा और परिवहन प्रणाली पहले से अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ पर हेमा मालिनी के दावे पर धर्मेंद्र यादव का पलटवार, कहा- सरकार ने उनके लिए विशेष...