UP News: एक छोटे से गांव और साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) को यूपी में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी (BJP) ने धर्मपाल सिंह को उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. धर्मपाल सिंह बिजनौर (Bijnor) जिले के नगीना (Nagina) तहसील के हूर नंगला गांव के रहने वाले हैं. राजनीति से पहले प्रदेश संगठन महामंत्री ने इसी जिले से अपनी शिक्षा पूरी कर राजनीति में हिस्सा लिया. धर्मपाल ने राजनीति की शुरुआत देहरादून (Dehradun) से की और आरएसएस (RSS) में शामिल होकर देश सेवा में लग गए.


कहां हुई पढ़ाई
बिजनौर जिले के नगीना तहसील के हूर नगला गांव के रहने वाले धर्मपाल सिंह इसी गांव में पैदा हुए थे. धर्मपाल सिंह ने गांव के निकट भुरापुर से अपनी शुरुआती शिक्षा की शुरुआत की थी. साथ ही हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा दीक्षा उन्होंने नगीने के हिंदू इंटर कॉलेज से पूरी की है. बाद में उन्होंने आजमगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करी है.


धर्मपाल सिंह के पिता रामस्वरूप का काफी समय पहले देहांत हो चुका है. जबकि माता भागवती अभी भी परिवार के साथ रह रही हैं. अगर हम धर्मपाल सिंह के परिवार की बात करें तो धर्मपाल सिंह अपने परिवार में भाई-बहनों के बीच तीसरे नंबर के व्यक्ति हैं. धर्मपाल सिंह के परिवार में कुल चार भाई दो बहने हैं. जिसमें की एक बहन की मृत्यु हो चुकी है. 


Mahant Narendra Giri Case: आनंद गिरि को बड़ी राहत, केस वापस लेने की अर्जी दाखिल, पुलिस पर बेवजह फंसाने का आरोप


परिवार वालों में खूशी
धर्मपाल सिंह के बड़े भाई खजान से किसानी खेती करके परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. वहीं दूसरे भाई आनंदपाल सिंह बिजनौर में एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. जबकि चौथे नंबर के भाई यशपाल सिंह ठेकेदारी का काम कर रहे हैं. वहीं धर्मपाल सिंह सैनी के प्रदेश संगठन महामंत्री बनाए जाने पर जहां परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर की तो वहीं क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है.


धर्मपाल सिंह के मां की माने तो उनका कहना है कि देश की सेवा के लिए उन्होंने शिक्षा भी एकांत में करके देश हित को आगे बढ़ाने का काम किया है. देशहित के चलते उन्होंने अभी तक शादी भी नहीं की. उधर परिवार वालों का कहना है कि शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ वह राजनीति में काम करते रहे हैं.  उन्होंने राजनीति में जाकर देशहित में काम करने का काम किया है.


इस जाति से जुडाव
धर्मपाल सिंह सैनी समाज से आते हैं. जनपद बिजनौर में लगभग दो लाख से ज्यादा सैनी समाज के लोग हैं.सैनी समाज बीजेपी वोटर है, संगठन व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये इन लोगों को लगाया जाता है. पार्टी को मजबूत करने के लिये संगठन द्वारा किस तरीके से काम लेना है, उसका डिसीजन इनके द्वारा लिया जाता है.धर्मपाल सिंह पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: जातिगत जनगणना के बहाने ओम प्रकाश राजभर का JDU, RJD और कांग्रेस पर तंज, सीएम नीतीश कुमार से रखी ये बड़ी मांग