उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के धरीला में 5 अगस्त 2025,मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. समाचार लिखे जाने तक 138 लोगों को बचाए जाने की सूचना है. इस बीच मौसम विभाग ने 6 अगस्त 2025, बुधवार के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी धरीला में भारी बारिश होने के आसार हैं. IMD ने पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है. बुधवार को भी मौसम से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

बताया गया कि मौसम साफ होने पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी लगाए जाएंगे. उधर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बीच राज्य के तीन जिलों चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर में 1-12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पौड़ी, चंपावत और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों के आदेश में क्या है?

पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. पौड़ी गढ़वाल की जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को सांय 6 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2025 को जनपद गढ़वाल हेतु अलर्ट जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है.

पौड़ी की डीएम ने कहा है कि भारत मौसम विभाग विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनजर जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 06.08.2025 (बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों मे 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है.

गंगा घाटों पर पानी लगने की वजह से वाराणसी का पर्यटन हुआ प्रभावित! जानिए क्या है ग्राउंड रिपोर्ट?

वहीं चंपावत के डीएम मनीष कुमार के आदेशानुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 05.08.2025 को अपराहन 01:30 बजे जारी गौराम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2025 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भरी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी तथा जनपद में हो रही लगातार वर्षा से जनपद अन्तर्गत नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर ध्मत्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत चम्पावत अन्तर्गत (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी का संचालन दिनांक 06-08-2025 (बुधवार) को बन्द रहेगा. अतएव निर्देशित विन्या जाता है कि समस्त वहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.

उधम सिंह नगर के डीएम नितिन भदौरिया ने एक आदेश में कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 05 अगस्त 2025 से 09 अगस्त 2025 तक को उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं कहीं औसत से अधिक वर्षा एवं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं. मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी तथा पर्वतीय जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से जनपद अन्तर्गत नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत  जनपद ऊधमसिंह नगर अन्तर्गत (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय/परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 06-08-2025 (बुधवार) को बन्द रहेगा.