Dhanteras 2023: देश भर में धनतेरस की घूम है.वही बुलंदशहर में भी धनतेरस को लेकर बाजारों में खासी तैयारियां की गई हैं. बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाजारों को रंग बिरंगी फूल मालाओं के साथ साथ जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. वहीं जनपद के लोगों में भी धनतेरस को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश भगवान और धन की देवी महालक्ष्मी माता और कुबेर जी की पूजा की जाती है.


धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन खासतौर पर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान, बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान और उपकरण, मोबाइल, फर्नीचर, अकाउंटिंग का अन्य सामान आदि खरीदे जाते हैं. इस दिन झाड़ू खरीदने को भी शुभ माना जाता हैं. बाजारों में मोबाइल, झालरे ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ घर मे साज सज्जा के सामानों के साथ मिठाइयों की खरीदारी जमकर की जा रही है.


धनतेरस पर खरीदारी शुभ होती है


वहीं सोने चांदी के आभूषणों की भी जमकर खरीदारी की जा रही है. जानकारी देते हुए शहर के मशहूर सर्राफा व्यापारी गौरव गौड़ ने बताया कि धनतेरस को लेकर खासी तैयारी की गई हैं. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने चाँदी के आभूषण आदि खरीदना बहोत शुभ माना जाता है. इस दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदने से घर मे सुख समर्दि आती है और जीवन मे दिन दूनी रात चौगनी तरक्की होती है. जिसको लेकर सोने चांदी के आभूषणों के साथ साथ लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की खरीदारी धनतेरस शुभ होती है.


धनतेरस को लेकर पुलिस तैनात 


ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस बार मार्केट में लक्ष्मी गणेश की रंग बिरंगी चांदी की डिजाइनर मनमोहक की मूर्तियां उपलब्ध हैं. जिसको ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं और पिछली साल के मुकाबले इस साल लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सर्राफा व्यापारी काफी खुश हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.  में पुलिस लगातार गश्त करते हुए निगरानी बनाये हुए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. सर्राफा बाजार पर विशेष तौर पर पुलिस कर्मी तैनात किए, बाजारों में भी सिविल ड्रेस में भी पुलिस मौजूद हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली पर यूपी में पटाखों की दुकानों को लेकर क्या हैं दिशा-निर्देश, यहां जानें सब कुछ