Devkinandan Thakur In Aligarh: अलीगढ़ में आज एक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में एक मंदिर बनाने की मांग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने रख दी. उन्होंने कहा कि यदि यहां पर एएमयू में मंदिर बना तो कथा करने फ्री में आएंगे. देवकीनंदन ठाकुर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ माधव सेवा केंद्र के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए थे.
मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'बंगाल में राम नवमी के दिन क्या हुआ. पत्थर पड़े पत्थर. तुम्हें नहीं पड़े पत्थर, बस यही मारे बैठे हो. जो कष्ट में है वह कष्ट यदि हम आप नहीं समझेंगे तो आने वाली पीढ़ी दो ही काम करेगी या तो धर्म परिवर्तन कर लेगी या फिर आप समझते हैं. बांग्लादेश बहुत पुराना उदाहरण नहीं है. अलीगढ़ जिसे हम हरिगढ़ कहते हैं.'
एएमयू में मंदिर बनाने की मांगउन्होंने कहा कि, 'उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से एक निवेदन है कि जितनी भी यूनिवर्सिटी है केंद्र के द्वारा संचालित होती हैं और संविधान कहता है सबको बराबर का अधिकार है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 4 से 5 मस्जिद है और यहां पर अभी हिंदू बच्चों ने यह कहा है कि यहां पर इतनी मस्जिद है तो एक मंदिर भी उस यूनिवर्सिटी में होना चाहिए. कहा कि यदि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोई मंदिर बने तो हम वहां कथा करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा देखिए कोई भी यूनिवर्सिटी होती है अगर किसी भी यूनिवर्सिटी में चार या पांच मस्जिद हो सकती हैं और वहां 4000 हिंदू पढ़ने आते हैं तो उनके लिए भी मंदिर होना चाहिए. वक्फ बिल के लिए भी हमने यही कहा था कि जो बिल पास हुआ है किसी भी संस्था को यह अधिकार नहीं है कि वह व्यक्ति जहां चाहे वहां अपना अधिकार स्थापित कर दें और जिसके साथ बुरा हो रहा है जिसकी जमीन हथियायी जा रही है उसे ये साबित करना पड़े कि उसके साथ गलत हो रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शख्स ने की ट्रेन से कटने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान