Ghaziabad News: गाजियाबाद के देहात जोन में थाना मसूरी क्षेत्र के अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली की 50 वर्ष का व्यक्ति जो गांव पूठी निवासी है, वो रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर लेटे व्यक्ति को उठाया और उसकी जान बचाई. पता चला है कि पारिवारिक क्लेश के चलते यह व्यक्ति जान देने जा रहा था. यह व्यक्ति ट्रेन को आता देख रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए लेट गया था. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति अध्यात्मिक नगर रेलवे हाल्ट के पास आत्महत्या करने जा रहा है. थाना मसूरी पुलिस आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक पर उस शख्स को तलाशने लगी. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति ट्रेन को आते देख रेलवे ट्रैक पर लेटने जा रहा है.

पुलिस ने उस व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से उठाया साथ ही आरपीएफ ने ट्रेन को रुकवाया. पुलिस आत्महत्या करने जा रहे शख्स की जान बचाकर उससे पूछताछ की. व्यक्ति की पहचान ताराचंद (50) निवासी ग्राम दीनानाथ पूठी थाना वेव सिटी के रूप में हुई हैं. वह पारिवारिक कलह की वजह से यह कदम उठाने जा रहा था.

पारिवारिक कलेश की वजह से की जान देने की कोशिशपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ताराचंद का गांव में अपने पड़ोसी से विवाद हुआ था. उस विवाद के बाद ताराचंद के बच्चों ने ताराचंद के साथ डांट डपट की थी. जिससे नाराज होकर ताराचंद अपनी जान देने जा रहा था. ट्रेन मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी. व्यक्ति को पुलिस ने सही सलामत बचा लिया है. जिस ट्रेन के लिए ताराचंद लेटा था वह गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस है. पुलिस ने ताराचंद के परिवार को बुला लिया है पुलिस के मुताबिक अब ताराचंद की काउंसलिंग कराई जाएगी उसके बाद परिवार को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: ईश्वर के दर पर चोरी! बैंककर्मी ने बांके बिहारी मंदिर की दानपेटी से उड़ाए साढ़े 8 लाख रुपये, ऐसे पकड़ा गया