नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट 'द व्हाइट टाइगर' (Thw White Tiger) की तैयारियों में काफी बिजी हैं, जिसकी शूटिंग राजधानी दिल्ली में चल रही है और ये तो हम सभी जानते हैं कि इस समय दिल्ली, एनसीआर में पॉल्यूशन को लेकर क्या हाल हो रहा है। आम जनता से लेकर मीडिया तक हर जगह इसी की चर्चा है कि आखिर दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से कैसे निपटा जाए। अब दिल्ली के इसी प्रदूषण के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी चिंता जताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं।
पीसी(PC) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो चेहरे पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाएं हुएं हैं। इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन भी लिखा है कि, 'द व्हाइट टाइगर की शूटिंग के दिन। यहां शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो रहा है, मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि लोग यहां रह कैसे रहे हैं। शुक्र है कि मेरे पास मास्क और एयर प्यूरीफायर है। गरीबों, बेघरों के लिए प्रार्थना करें और सभी लोग अपना ध्यान रखें।'
यह भी पढ़ेंः
इस सुपरस्टार को 10 साल तक डेट करने के बाद भी क्यों Tabu ने नहीं की शादीवहीं बात करे प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में दिखाई देंगी, इस फिल्म में प्रियंका, राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा प्रियंका हॉलीवु़ड की हिट फिल्म 'फ्रोजन' के दूसरे पार्ट 2 में अपनी आवाज दे रही हैं, इस फिल्म में उनके साथ उनकी बहन परीणीति चोपड़ा की आवाज भी सुनाई देगी।
यह भी पढ़ेंः
क्या Deepika Padukone और Ranveer Singh बनने जा रहे हैं मम्मी-पापा? शेयर की बेबी की ये तस्वीर