नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बोर्ड्स की परीक्षा टॉप करना न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि उनकी फैमिली और रिश्तेदारों के लिए भी गर्व की बात होती है। इतना ही नहीं, जिनका आपसे कोई ताल्लुक भी नहीं हो, वो भी जानना चाहते हैं कि आखिरकार इस साल का टॉपर है कौन। उसकी तस्वीर देखना चाहते हैं और उसके बारे में सब-कुछ जानने की भी इच्छा रखते हैं। ये भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर टॉपर ने ऐसा क्या उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) में लिखा। ऐसे में आप लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की CBSE की 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की तस्वीर और उनका प्रोफाइल अब आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस व्यवस्था को 2020 से लागू किया जाएगा।


बता दें कि अभी तक सीबीएसई की वेबसाइट पर सिर्फ आपको रिजल्ट की सूचना और ओवरऑल रिजल्ट ही दिखता था। बोर्ड का कहना है कि अब से आपको वेबसाइट पर टॉपर्स की जानकारी भी मिलेगी। टॉपर का नाम, उसके स्कूल का नाम, प्रोफाइल आदि हर जानकारी वेबसाइट पर मौजूद रहेगी। इसके साथ ही, आप टॉपर की उत्तर पुस्तिका भी वेबसाइट पर देख सकेंगे। ऐसे में 2020 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्रा उत्तर लिखने के पैटर्न को समझ सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक, एक साल के लिए टॉपर की फोटो, प्रोफाइल और उसकी उत्तर पुस्तिका वेबसाइट पर रखी जाएगी।


स्कूल की भी होगी ग्रेडिंग


इसके अलावा 2020 के रिजल्ट के अनुसार स्कूल की भी ग्रेडिंग की जाएगी। इसके तहत जिस स्कूल का बोर्ड रिजल्ट सबसे अच्छा रहेगा और जहां से सबसे ज्यादा टॉपर निकलेंगे, उस स्कूल को ग्रेडिंग में अच्छे अंक मिलेंगे। बोर्ड के अनुसार, ऐसे स्कूल को बोर्ड रिजल्ट की ग्रेडिंग में टॉप पर रखा जाएगा।


ऐसा करने से क्या होगा फायदा




  • टॉपर्स के लिए ये एक यादगार लमहा रहेगा।

  • दूसरे छात्रों में आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ेगा।

  • टॉपर्स के बारे में सबकुछ जानने में आसानी होगी।

  • देशभर में बेहतर स्कूल की पहचान भी की जा सकेगी।

  • टॉपर की व्यक्तिगत रूप से अलग पहचान बनेगी।


सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का इसपर कहना है कि हर कोई बोर्ड के टॉपर को जान सके, इसलिए ये किया जा रहा है। इससे बाकी बच्चों में भी आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ेगा। अभी तक तो केवल रिजल्ट की जानकारी वेबसाइट पर मिलती थी, लेकिन टॉपर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं होती थी।


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2019: 10वीं पास युवाओं के लिये अच्छी खबर, डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

सीबीएसई ने बढ़ाया 10वीं व 12वीं की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुल्क