लखनऊ: राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने शुरुआती चरण में है और देश भर में मंदिर निर्माण में सहयोग के निधि संग्रह का अभियान भी चलाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मंदिर के लिए दान दिया है. उन्होंने अपनी एक साल की सैलरी निर्माण के लिये दान दी है.


इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं अपनी एक साल की सैलरी राम मंदिर निर्माण के लिये दे रहा हूं. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि इससे पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी दान दे चुके हैं. अब मैं मंदिर के लिये दान कर रहा हूं.


गौतम गंभीर ने दान में दिये एक करोड़


इससे पहले आज ही बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अंतत: एक पुराना मुद्दा खत्म हो गया है. इससे एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. मैंने और मेरे परिवार ने एक छोटा से योगदान दिया है.


पिछले कुछ दिनों में राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं.


आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले साल अगस्त में भूमि पूजन किया था. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर की नींव का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह देवालय 36 से 40 महीने के भीतर बनकर तैयार हो सकता है.


ये भी पढ़ें.


पहले दौर में वैक्सीनेशन करा चुके काशी के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे उनका अनुभव