Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर हाई कोर्ट के फैसले ने सियासी हलचल पैदा कर रखी. वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी (BJP) जल्द ही राज्य में नई टीम का एलान कर सकती है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का लोकसभा चुनाव को लेकर दिया गया एक बयान चर्चा में है. ये बयान उन्होंने मैनपुरी (Mainpuri) और रायबरेली (Raebareli) पर दिया है. 


लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सवाल किया गया तो डिप्टी सीएम ने कहा, "अमेठी तो हम जीत चुके हैं, मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि स्वरूप सपा को सफलता मिली है. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई राष्ट्रीय नेता प्रचार करने नहीं गए थे. उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है. वहां से डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं."






UP Politics: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फिर साथ लाने का प्रयास कर रहीं हैं पल्लवी पटेल? अब BJP की बढ़ेगी चुनौती!


'टारगेट-80' पर दिया बयान
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, "हम डिंपल यादव को बधाई भी दे चुके हैं. लेकिन 2024 में मैनपुरी, आजमगढ़, रामपुर और रायबरेली सही यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है. मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं हैं, न हीं हम मुसलमानों के खिलाफ हैं. ये तो सपा बताते रहती है. ये सब सपा बताती है. जब से बीजेपी की सरकार देश और प्रदेश में मुसलमानों का विकास हुआ है."


उन्होंने कहा, "मुसलमान सुरक्षित जीवन जी रहा है. जो कार्यकर्ता होगा हमारा हम उन्हें टिकट भी देंगे और पहले भी दिया है. लेकिन अगर जीतने लायक नहीं है तो हम केवल गिनती गिनाने के लिए टिकट दे दें कि मुस्लिम को दिया है तो हम हारने के लिए टिकट नहीं देंगे. जब टिकट देंगे तो जीतने के लिए टिकट देंगे. 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ था तो हम इसी यूपी में 73 सीटों पर जीते थे."