Keshav Prasad Maurya: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपनी भतीजे आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी सभी पदों से हटा दिया है. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. विधानसभा कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने आकाश आनंद के मुद्दे पर बोलते हुए इसे बसपा की आंतरिक समस्या बताया.
केशव प्रसाद मौर्य से जब आकाश आनंद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ये बसपा की आंतरिक समस्या है, बसपा की समस्या भाजपा की और सरकार की समस्या नहीं है. भाजपा अपने संगठन को मजबूत बनाने की दृष्टि से और उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई की दृष्टि से काम कर रही है. बसपा का क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है इससे भाजपा का लेना देना नहीं है. सरकार को जो करना चाहिए हम कर रहे हैं." डिप्टी सीएम ने इस दौरान सपा द्वारा बजट में किसानों को लेकर सवाल उठाने पर भी पलटवार किया और कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव सहित सपा नेता को दृष्टिदोष उन्हें किसी अच्छे आंख के डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए.
डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने असम के सीएम हेमंत बिस्व शर्मा के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को हिंदुत्व खत्म करने प्रयास वाला नेता बताया था. मौर्य ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले बजट को लेकर बड़ी बात कही और कहा कि आज विभाग बजट पर चर्चा होगी यह बजट उत्तर प्रदेश के विकास को आगे ले जाने वाला बजट है.
सपा नेता ने शेयर मार्केट को लेकर उठाए सवालसमाजवादी पार्टी के विधानसभा उपमुख्य सचेतक डॉक्टर आरके वर्मा ने सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए. विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने से पहले सपा नेता ने कहा कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा संकट है. शेयर मार्केट गिर रहा है वैश्विक स्तर पर भारत के प्रति विश्वास कम हो रहा है. बड़ी कंपनी देश छोड़कर चीन जा रही है. सरकार पूरी तरीके से विफल है.
'हम बर्फ में दबे थे, तूफान इतना शक्तिशाली था कि..', चमोली हादसे के चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर