✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

'सर्वे की आड़ में सपा ने किया विवाद, संभल हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

सनुज शर्मा, मेरठ   |  02 Dec 2024 04:54 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में कहा कि बीजेपी को उप चुनावों में मुसलमानों और यादवों का समर्थन मिला है. उन्होंने संभल में हिंसा के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Meerut News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ पहुंचे. पत्रकारों से मिलते वक्त केशव प्रसाद  मौर्य हाल में हुए यूपी विधानसभा के उप चुनावों में बीजेपी की जीत से उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि अबकी बार कुंदरकी चुनाव में मुसलमान ने बीजेपी को जमकर वोट दिया है. बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह वहां से विजयी हुए हैं.  इसी तरह समाजवादी पार्टी का गढ़ कहीं जाने वाले करहल में भी यादवों ने बीजेपी को मजबूत किया है. सौ फीसदी वोटो में से 60% वोट बीजेपी का है, बाकी 40 में सभी पार्टियों शामिल हैं. बीजेपी का 40 फ़ीसदी में भी हिस्सा है. संभल में शाही जामा मस्जिद के कमिश्नर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले पर केशव मौर्य ने कहा कि कमिश्नर सर्वे की आड़ में समाजवादी पार्टी ने संभल में विवाद खड़ा किया है और लोगों को मरवाया है. इस विवाद में कई लोग घायल तो कई लोग मारे गए है. 5 करोड़ भी दे दो: केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सांसद और विधायक की आपसी लड़ाई सड़क पर आई है. ये पहले लोगों को मरवाते हैं, फिर प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी वाले सरकार से मृतकों को 5 करोड़ की मांग कर रहे हैं. जब 5 लाख दिए तो 5 करोड़ भी दे दो. यूपी से किसानों के दिल्ली कूच पर केशव ने कहा कि हरियाणा से कांग्रेस किसानों को दिल्ली भेजती थी. लेकिन किसानों को उकसाने वाले नेता हरियाणा चुनाव में हार गए, लेकिन यूपी सरकार यूपी के किसानों की सभी समस्याएं हल करेगी.

पीड़ितों को 5-5 लाख देने का ऐलानसपा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान करते हुए लिखा था कि संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.' इसके बाद इसी पोस्ट में सपा ने यूपी सरकार के सामने भी मांग रखी दी है और लिखा कि यूपी सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें: Firozabad News: 25 करोड़ की चांदी के रथ पर सवार हुए भगवान बाहुबली, शोभायात्रा में दिखी भाईचारे की मिसाल

Published at: 02 Dec 2024 04:54 PM (IST)
Tags: meerut UP News KESHAV PRASAD MAURYA
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 'सर्वे की आड़ में सपा ने किया विवाद, संभल हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.