✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Firozabad News: 25 करोड़ की चांदी के रथ पर सवार हुए भगवान बाहुबली, शोभायात्रा में दिखी भाईचारे की मिसाल

कृष्णा पोरवाल   |  sanatank   |  02 Dec 2024 04:20 PM (IST)

UP News: फिरोजाबाद में 12 साल बाद बाहुबली मस्तकाभिषेक शुरू हुआ. 25 करोड़ के चांदी के रथ में भगवान जिनेन्द्र की मूर्ति है. मुस्लिम समाज ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया.

भगवान बाहुबली की रथयात्रा

Firozabad News: फिरोजाबाद में 12 वर्षों बाद आयोजित होने वाले भगवान बाहुबली के महा मस्तकाभिषेक का शुभारंभ सोमवार को भव्य रथ यात्रा के साथ हुआ. इस ऐतिहासिक शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार चांदी का रथ रहा, जिस पर भगवान जिनेंद्र देव की मूर्ति विराजमान थी. शहर भर में इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. इस आयोजन की विशेषता यह रही कि शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा कर अपनी शुभकामनाएं दींइस सौहार्दपूर्ण कदम ने शहर में भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की.वहीं, मुस्लिम समुदाय के सदस्य ने कहा कि हमने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत कर एकता का संदेश दिया है यह आयोजन पूरे फ़िरोज़ाबाद के लिए गर्व का विषय है. बाहुबली प्रतिमा रही आयोजन का केंद्रआयोजन का केंद्र शहर की प्रसिद्ध 42 फुट ऊंची भगवान बाहुबली की प्रतिमा इस आयोजन का केंद्र है. हर 12 वर्षों में इस प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया जाता है जो श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है. यह आयोजन कर्नाटक के श्रवणबेलगोला स्थित 57 फुट ऊंची गोमटेश्वर प्रतिमा के मस्तकाभिषेक की परंपरा की याद दिलाता है. 7 दिसंबर को होगा मस्तकाभिषेक का मुख्य कार्यक्रमभगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक का मुख्य कार्यक्रम 7 दिसंबर को होगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है आयोजन में कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. आयोजन समिति और स्थानीय समुदाय की भूमिका आयोजन समिति के प्रमुख महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि इस महोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं उन्होंने कहा,“यह आयोजन शहर और देशभर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है” शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाबगाजे-बाजे और भक्ति संगीत के साथ निकली, इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया पूरे शहर में रथ यात्रा के दृश्य ने एक अद्भुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण किया. यह आयोजन फ़िरोज़ाबाद के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली पल बन गया है.

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अजय राय को नहीं मिली संभल जाने की मंजूरी

Published at: 02 Dec 2024 04:20 PM (IST)
Tags: Firozabad UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Firozabad News: 25 करोड़ की चांदी के रथ पर सवार हुए भगवान बाहुबली, शोभायात्रा में दिखी भाईचारे की मिसाल
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.