Jalaun News: उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) की पूर्ववर्ती सरकारों पर बुंदेलखंड को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जबसे बीजेपी (BJP) की ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में आई है, उसने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया है. दरअसल केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जालौन के उरई स्थित टाउन हाल मैदान में बीजेपी ने 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' जनसभा का आयोजन किया था, जिसे संबोधित करते हुए मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

सभा में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है, इस गुंडों वाली पार्टी को समाप्त करना है. यही नहीं मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि मायावती वोट बेचने का काम करती हैं, जनता ने उन्हें जन समर्थन दिया था, लेकिन उन्होंने वोट को बेचने का काम किया है, हालत यह हो गई है कि इस बार की विधानसभा में एक ही विधायक रह गया है.

'बिहार में नीतीश कुमार का खाता नहीं खुलने वाला'

इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 23 जून को वे विपक्षियों को एकजुट कर रहे हैं, लेकिन उनका बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में बीजेपी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है.

मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, लेकिन जब से 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफिया का कब्जा था, मगर जब से बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकार आई है, तब से माफियाओं ने बुंदेलखंड छोड़ दिया है.

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतेगी बीजेपी- मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने सपा, कांग्रेस और बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर देश की जनता के साथ ही बुंदेलखंड को लूटने का आरोप लगाया. मौर्य ने कहा कि केंद्र में नौ साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के लिए मसीहा बनकर आई है. मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मौर्य ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सरकारी पैसों का बंदरबांट होता था, इतना ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगी रहती थी.

केशव मौर्य ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने का सपना देख रही हैं और उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन 2019 की तरह इनका गठबंधन फेल हो जाएगा. 2024 में यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 2024 के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए एक्टिव, बीजेपी और सपा की बढ़ाएंगे मुश्किलें?