Hamirpur News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) सोमवार को यूपी के हमीरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध से लेकर फिल्म आदिपुरुष, लव जिहाद जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. रमेश पोखरियाल को 2024 चुनाव के लिए हमीरपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है. इसी सिलसिले में वो इन दिनों हमीरपुर में हैं. 


उत्तराखंड के पूर्व सीएम से जब फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर जो विवाद हो रहा है वो एकदम सही है वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने और भारतीयों को वहा से निकालने की ताकत सिर्फ नरेंद्र मोदी जी में ही है. उन्होंने दोनों देशों से कहा हथियार रख दो भारतीय छात्रों को निकलने तक युद्ध नहीं होगा और दुनिया के तमाम छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लेकर निकल गए. यहां तक की पाकिस्तानी छात्र भी तिरंगा झंडा ले कर निकले थे.


लव जिहाद मामले पर कही ये बात


लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए रमेश पोखरियाल ने कहा कि लवजिहाद हो या लैंड जिहाद ये मामले सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं है बल्कि पूरे देश में ये सब षडयंत्र के तहत हो रहा है. इसका पर्दाफाश होना चाहिए. किसी को बरगला के उसका धर्म परिवर्तन नहीं कराना चाहिए. पोखरियाल ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. निश्चित तौर पर 2024 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री होंगे. मोदी सरकार से पहले की सरकार में ऐसा लगता था जैसे हमारा देश बेईमानों, भ्रष्टाचारियों का देश हो. लेकिन जब से नेतृत्व बदला भारत ने ना सिर्फ अपनी इमेज बनाई है बल्कि अब भारत मध्यस्थता करने लग गया है. 


ये भी पढ़ें- Hapur News: हापुड़ में लोगों की मेहनत से पुनर्जीवित हुई नीम नदी, पीएम मोदी ने भी किया 'मन की बात' में जिक्र