Keshav Prasad Maurya on I.N.D.I.A alliance: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निषाद पार्टी के 8वें स्थापना दिवस पर पहुंचे थे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा हमला किया. इस दौरान मौर्य ने खुद जनता से पूछ लिया कि उन्हें पव्वा चाहिए या पॉवर चाहिए. I.N.D.I.A पर हमलावर केशव प्रसाद मौर्य ने गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गढ़ तक करार दे दिया. बता दें कि निषाद पार्टी 16 अगस्त को अपनी पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मना रही थी. निषाद पार्टी ने स्थापना दिवस के मौके पर गोरखपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था.

राज्य के होने वाले उपचुनाव और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि केवल कमल नहीं खिलाना है, बल्कि विरोधियों की जमानत जब्त कराकर 2024 के लिए संदेश भी देना है. इस दौरान केशव मौर्य ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सारी विरोधी पार्टियां एक तरफ दिखाई देंगी, लेकिन उनके साथ वोटर नहीं होगा. हालांकि उनके साथ नेता हो सकते है. नेता इसलिए होंगे क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन मोदी जी भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचारी इसलिए इकट्ठा हुए हैं ताकि कैसे भी अगर इनकी सरकार बन जाए तो, इन लोगों ने जो गरीब जनता को लूटा है, वो इनके पास बच जाए और उनका भला होता रहे.

हर गरीब का जीवन हो खुशहाल, पीएम मोदी का संकल्प- मौर्यकेशव मौर्य ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता सुख की नींद सोएं और गरीब दुख की नींद सोएं, ये मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए अपना एक-एक पल न्यौछावर करने वाले पीएम मोदी का संकल्प है कि वो इस देश के हर गरीब के जीवन को खुशहाली से भरने का काम करेंगे. अपनी गरीबी की कहानी बताते हुए केशव मौर्या ने जनता से ही पूछ लिया कि पव्वा चाहिए या पॉवर चाहिए? उन्होंने कहा कि मैं पहली बार 2004 में चुनाव लड़ा था, तो उस समय हम पव्वा नहीं जानते थे. हालांकि, झव्वा जानते थे जिसे हम सिर पर रखकर खेतों में ले जाते थे. उन्होंने कहा कि आपका भाई, आपका बेटा आज यूपी में कैबिनेट का मंत्री है.

ये भी पढ़ें:

UP Politics: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में ताकत दिखाएंगे संजय निषाद, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश देने की कोशिश