Nishad Party 8th Foundation Day: निषाद पार्टी का आज (16 अगस्त) आठवां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस पर गोरखपुर (Gorakhpur) में निषाद पार्टी दमखम दिखाएगी. निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद (Sanjay Nishad) गोरखपुर में जनसभा की तैयारी के लिए काफी पहले से जुटे हुए थे. संजय निषाद ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) को आमंत्रित किया है. निषाद पार्टी के मंच पर एनडीए नेताओं की एकजुटता दिखाई देगी.


गोरखपुर में संजय निषाद दिखाएंगे दमखम


यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री समेत मंत्री दयाशंकर सिंह भी निषाद पार्टी के कार्यक्रम में नजर आएंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं. अपना दल के नेता आशीष पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शिरकत करेंगे. संजय निषाद जनसभा के जरिए गोरखपुर समेत समूचे पूर्वांचल में संदेश देने की कोशिश करेंगे. मंच पर एनडीए घटक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे.


मंच पर एनडीए नेताओं की भी होगी मौजूदगी


बता दें कि निषाद पार्टी की स्थापना 16 अगस्त 2016 को गोरखपुर में हुई थी. 16 अगस्त को पार्टी हर साल कार्यक्रमों का आयोजन करती है. संजय निषाद ने पिछले दिनों लोकसभा का चुनाव अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़ने का एलान किया था. मौजूदा स्थिति में निषाद पार्टी की अपने सिंबल पर एक भी लोकसभा सीट नहीं है. हालांकि संजय निषाद के बेटे इंजीनियर प्रवीण निषाद संतकबीरनगर सीट से बीजेपी के सिंबल पर लोकसभा सांसद हैं. संजय निषाद एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) का हवाला देते हैं. उनका मानना है कि अपना दल के सिंबल पर दो लोकसभा सांसद हो सकते हैं. ऐसे में निषाद पार्टी को भी अपने सिंबल पर लोकसभा की सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत निषाद पार्टी आगे बढ़ रही है.


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार करने वाले आकाश आनंद का नया दांव, बनाई खास रणनीति