रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व जिले के प्रभारी मंत्री आज रायबरेली पहुंचे और बचत भवन में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमारे कई विधायक व मंत्री दिवंगत हो गए लेकिन विपक्ष के नेता घरों में बैठकर केवल लोगों पर कमेंट करते रहे. उन्होंने कहा कि वह ट्विटर पर विरोध कर रहे थे हमारी सरकार ने बेरोजगारों को रिकॉर्ड-तोड़ रोजगार उपलब्ध कराएं हैं.


दिनेश शर्मा इस दौरान दूरदराज से आए लाभार्थियों को अपने हाथों से राशन किट उपलब्ध कराई. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिला में हुए कार्यो का जायजा लिया और साथ ही साथ जो विकास कार्य है उनका भी जायजा लेते हुए विकास व कई अन्य कार्य योजनाओं के बारे में जाना.


रायबरेली पहुंचे दिनेश शर्मा ने छात्रों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए और अन्य योजना के तहत भी लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. दरअसल, मीडिया ने उनसे छात्रों को लेकर सवाल किया था. मीडिया ने पूछा था कि जो मेधावी छात्र हैं उनको 1 लाख रुपये लैपटॉप और उनके घर तक कबतक सड़क बनवाई जाएगी?


उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते थे कि भारत वैक्सीन बना ही नहीं सकता और फिर जब वैक्सीन आई तो उन्होंने लोगों को भी गुमराह करने का काम किया. इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अंशिका दीक्षित, सीओ सिटी महिपाल पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


यूपी के बागपत में शादी का झांसा देकर लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप