Akhilesh Yadav Deoria Visit: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज यानी सोमवार (16 अक्टूबर) को देवरिया (Deoria) के फतेहपुर गांव जाएंगे, जहां वो दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सपा अध्यक्ष आज दोपहर लगभग 12 बजे देवरिया पहुंचेंगे और प्रेमचंद यादव व सत्यप्रकाश दुबे दोनों परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे और मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ केवल दस लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है, जो उनके साथ फतेहपुर गांव जाएंगे. हत्याकांड के बाद से ही फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू है. हत्याकांड के बाद से ही गांव में काफी तनाव है. यहां पर लगातार तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. दोनों परिवारों की ओर से उन्हें न्याय दिए जाने की मांग की जा रही है. 


पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात


देवरिया हत्याकांड को लेकर इन दिनों सियासत काफी गरमाई हुई है, आए दिन यहां नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. जिसके बाद ये मामला यादव बनाम ब्राह्मण का भी बन गया है. इससे पहले भी अखिलेश यादव ने खबरों का हवाला देते हुए प्रेमचंद यादव की हत्या को लेकर भी सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा था कि सत्यप्रकाश दुबे के परिवार की हत्या हुई है, लेकिन उससे पहले प्रेमचंद यादव की मौत कैसे हुई, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में दोनों परिवार पीड़ित हैं, इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. 


2 अक्टूबर को जमीन को लेकर हुई थी हत्या


बता दें कि बीते दो अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लहेड़ा टोला में जमीन को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिवार में विवाद हो गया था. जिसमें पहले प्रेमचंद यादव की हुई थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी. इन लोगों ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा था. 


UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान