Deoria Murder Case: देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में पसरा सन्नाटा धीरे-धीरे छंट रहा है. सामूहिक हत्याकांड के बाद प्रशासनिक अमले की गाड़ियों की आवाजें आए दिन तेज हो रही हैं. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के गांव में पैमाइश कराए जाने से लोगों का गुस्सा भड़क उठा. हजारों की संख्या में प्रेमचंद यादव के समर्थक धरने पर बैठ गए. पैमाइश करने गई तहसील प्रशासन की टीम ने प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने को कहा. प्रेमचंद यादव के समर्थक विरोध में नारेबाजी करने लगे.


गांव में पैमाइश करने गई टीम का विरोध


मौके पर हंगामा देख राजस्व विभाग की टीम ने गांव में पुलिस बल को बुला लिया. पुलिस ने लाठियां भांजकर मौके से भीड़ को तितर बितर किया. बता दें कि दो अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पहले धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसके प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे के पांच सदस्यों को जान से हाथ धोना पड़ा. हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा पुलिस गिरफ्त में है. घटना के बाद मृतक प्रेमचंद यादव की जमीन और मकान की मापी कराई जा रही है. दोबारा पैमाइश करने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. 


प्रेमचंद यादव की पत्नी ने क्या कहा?


मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी ने गलत मापी का आरोप लगाया है. उन्होंने मकान का बैनामा होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोगों ने हमसे कोई बात नहीं की. हमारे पति इस दुनिया में नहीं हैं, ये हमारे घर को गिराने की बात कर रहे हैं. हमारे साथ अन्याय हो रहा है. दुबे का बेटा और उनके रिश्तेदार खुले घूम रहे हैं, जिन्होंने मेरे पति की हत्या की.


पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया


गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि पहले के आदेश पर पैमाइश हो रही है. आज की नापी के बाद तहसीलदार का आदेश मान्य होगा. पूरे गांव में पैमाइश होने से खलबली मची हुई है. बता दें कि बीते दिनों प्रशासन ने प्रेमचंद यादव के मकान पर नोटिस चस्पा किया था. माना जा रहा है कि पैमाइश कराए जाने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी हो सकता है. 


मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, सपा देशभर में करेगी कार्यक्रम, सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने किया याद