उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवत गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य करने पर देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा की तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने इस आदेश को धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया और कहा कि किसी धर्म की किताब पढ़ना अच्छा है लेकिन जबर्दस्ती नहीं की हो सकती है. चाहे वो क़ुरान हो या गीता. 

Continues below advertisement

देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने स्कूलों में श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों को अनिवार्य करने की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में धार्मिक चीजें थोपने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है. उलेमा ने जोर देकर कहा कि भारत अनेक धर्मों का देश है, जहां हर समुदाय अपनी आस्था के अनुसार जीवन जीता है. विद्यालयों में गीता श्लोक थोपना लोकतंत्र के खिलाफ है. 

धामी सरकार के फैसले का विरोध

उलेमा कारी इसहाक गोरा ने स्पष्ट किया कि किसी धर्म की किताब पढ़ना अच्छा है. लेकिन, जबरदस्ती नहीं हो सकती चाहे कुरान हो या गीता. उन्होंने बांग्लादेश में हुई हिंसा और मॉब लिंचिंग की घटनाओं की भी निंदा की और कहा कि चाहे हिंदुस्तान हो या बांग्लादेश, ऐसी हिंसा अमन पसंद लोगों को शर्मसार करती है. हम हमेशा इसका विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे. 

Continues below advertisement

उत्तराखंड के स्कूलों में होगा गीता पाठ

दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य कर दिया है. सरकार का कहना है कि इससे छात्र जीवन में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और जीवन दर्शन से जुड़ेंगे. ये गीता पाठ ने केवल दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा होगा बल्कि राज्य की पाठ्यक्रम में भी इसे शामिल किया जाएगा. 

सीएम धामी ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फैसले की जानकारी दी हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले को लेकर अब प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं हैं.