UP News: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में डेंगू के मामलों (Dengue Cases) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ा दी है. रोकथाम की तमाम कवायद के बावजूद डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग दोनों जिलों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर रहा है. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाए जा रहे हैं. रोकथाम के लिए निगरानी भी की जा रही है. लेकिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.


दिल्ली से सटे दो जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या हुई 200 के पार


गाजियाबाद जिले में 220 से ज्यादा डेंगू के मामले हैं. सबसे ज्यादा डेंगू के दंश से शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर लोगों को समझा रही और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है. दूसरी तरफ मरीजों की संख्‍या में इजाफा होता जा रहा है. डेंगू मरीजों के आसपास इलाके में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है. फॉगिंग और कीटनाशक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. गाजियाबाद में हर रोज लगभग 10 से 12 डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं.


रोकथाम की तमाम कवायद के बावजूद नहीं मिल रही सफलता


मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. सबसे ज्यादा डेंगू के मामले शहरी क्षेत्र में हैं. इंदिरापुरम के अभय खंड, नीति खंड फर्स्ट, ज्ञान खंड, पूर्वी हाइट समिति डेंगू से प्रभावित हैं. गाजियाबाद से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले की भी स्थिति ठीक नहीं है. गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों के आसपास घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने की कार्य योजना पर कम कर रही है. रविवार को 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार सेक्टर, सोसाइटी का निरीक्षण करवा रहा है. 


Unnao Fire: उन्नाव में धू-धू कर जल उठी तिरपाल फैक्ट्री, तेज हवा के झोंकों ने भड़काई आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझे शोले