वाराणसी: जानलेवा कोरोना वायरस ने आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद राज्य के कई शहरों में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. प्रदेश के प्रमुख शहर बनारस के बहुत से अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है.


एक ऑक्सीजन प्लांट के प्रबंधक ने बताया, ''हर दिन 1500-2000 फोन आते हैं. हम क्षमता के मुताबिक काम कर रहे हैं. 1400 सिलेंडर का उत्पादन हर दिन हो रहा है. आम दिनों की तुलना में  मांग 4-5 गुना बढ़ गई है.''



बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 33574 नए केस सामने आए हैं. इस अवधि में इलाज के बाद 26719 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 304199 है. पिछले 24 घंटे में 249 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.


टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज


कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. यूपी सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. Covishield की 50 लाख डोज और Covaxin की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएगी. सीएम ने बताया था कि वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये बड़ा फैसला, 18 से 45 साल के लोगों का टीकाकरण होगा नि:शुल्क