Uttarakhand News: देहरादून की अंकिता भंडारी  हत्याकांड पर अभी भी सियासत गर्माई हुई है. इसके साथ-साथ भर्ती घोटाले के पर भी विरोध जारी है. अब इन दोनों ही मामलों पर उत्तराखंड क्रांति दल का ने आज प्रदेश बंद का आह्वान किया है. ये बंद अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुलाया गया है.  उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा बुलाए गए इस बंद को कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कई सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है. उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता देहरादून में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बंद की अपील करेंगे.

उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में बुलाया बंदउत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता हत्याकांड और भर्ती में हुए घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड के साथ पूरे देश में आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ ही उत्तराखंड में कई अवैध होटल और रिसॉर्ट पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्या है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा अवैध होटल और रिसॉर्ट पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Kedarnath Dham: केदारनाथ में भयानक एवलांच, तेजी से नीचे आता दिखा बर्फ का गुब्बारा, पर्यावरणविदों ने जताई ये आशंका

वहीं भर्ती में हुए घोटाले को लेकर भी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम धामी ने सभी गलत नियुक्तियों को निरस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विधानसभा में हुई 228 नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. भर्ती में हुए घोटाले के बाद सरकार को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया था. एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दी थी. विधानसभा स्पीकर ने कहा जांच समिति की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जो भर्तियां की गई उनमें अनियमितताएं थीं और इन भर्तियों के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं हुआ था रितु खंडूरी ने  इस पूरे मामले में  निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था. 

Ankita Bhandari Murder: अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया, नहर से एक फोन बरामद