Brij Bhushan Sharan Singh News: पहलवानों से यौन शौषण के आरोपों में घिरे विश्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के समर्थन में साधु संत खुलकर उतर आए हैं. अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत बृजभूषण शरण के समर्थन में लामंबद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी सांसद के लिए दिल्ली जाना पड़ा या फिर भारत बंद करना पड़ा तो वो इसके लिए भी तैयार है. वहीं उन्होंने एक अखाड़े पर उनके खिलाफ साजिश किए जाने का भी आरोप लगाया. 


अयोध्या हनुमानगढ़ी के संतों ने बृजभूषण शरण का समर्थन करते हुए कहा कि वो उनके लिए दिल्ली जाने से लेकर भारत बंद करने तक को तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक बृजभूषण के साथ खिलाड़ियों की जितनी भी फोटो सामने आई हैं उसमें वो टेंशन में नहीं बल्कि मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगर खिलाड़ी अपना मेडल गंगा में फेंकना चाहते हैं तो मेडल के साथ नौकरी और पैसे भी लौटा दें.


बृजभूषण के समर्थन में हनुमानगढ़ी के संत


हनुमानगढ़ी के संतो ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ साजिश की जा रही हैं ये साजिश हरियाणा के एक अखाड़े के इशारे पर की जा रही है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया अब मेडल लाकर दिखा दें, तो हनुमानगढ़ी के संत उन्हें एक करोड़ रुपये देगे. इससे पहले अयोध्या में साधु संतों ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में 5 जून को एक विशाली रैली का आह्वान किया था, जिसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया. 


खाप पंचायतों ने दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम


वहीं दूसरी तरफ यूपी, हरियाणा और राजस्थान की खाप पंचायत भी पहलवानों के समर्थन में खुलकर उतर आई हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को अब 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है नहीं तो फिर से पहलवानों के साथ जंतर मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि ये अब किसानों की लड़ाई बन गई है. वहीं पहलवानों के समर्थन में 1983 विश्व कप क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी सामने आए हैं. उन्होंने भी इस मामले को जल्द सुलझाने को कहा है. 


ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी बोले- 'गांव-गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करा रही सरकार, ओपन जिम बनाने पर जोर'