Delhi Riots Live: सीएम केजरीवाल का एलान, मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10 लाख मुआवजा

Delhi Riots Live: दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबको नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का भी एलान किया। सीएम ने कहा कि अस्पताल में घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। घायलों पर फरिश्ते योजना लागू होगी। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने का भी एलान किया।

ABP News Bureau Last Updated: 27 Feb 2020 05:58 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली हिंसा में 34 लोगों की जान जा चुकी है, 200 से अधिक घायल है। पुलिस ने अबतक अलग-अलग थानों में 18 एफआईआर दर्ज की है।...More

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि हिंसा बंद होनी चाहिए। जिसके घर से हिंसा हो रही है, उनसे सवाल पूछने की जगह, रास्ता खोलने का निवेदन करने वाले को निशाना बनाया जा रहा है।