नई दिल्‍ली, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक कारोबारी ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। खुद की जान लेने से पहले इस शख्स ने अपने दो मासूम बच्चों को भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस को कारोबारी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। शुरुआती जांच के मुताबिक, पुलिस ये मान रही है कि कई महीनों से कारोबार ठप होने की वजह से वो डिप्रेशन में था। मानिसक रूप से बीमार होने की वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस तफ्तीश से जांच में जुटी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को शाम करीब 6:45 बजे पीसीआर कॉल मिली। पुलिस को सूचित किया गया कि शालीमार बाग इलाके के एक घर में दो बच्चों की हत्या कर दी गई है, जबकि 44 साल के मधुर मलानी नाम का शख्स घर से गायब है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे घर के दो अलग-अलग कमरों में 2 बच्चों के शव मिले। 14 साल की समीक्षा और 6 साल के श्रेयांस के रूप में बच्चों की पहचान हुई। दोनों भाई-बहन थे। उन दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि बच्चों का पिता घर से गायब है और वारदात के वक्त बच्चों की मां रुपाली किसी काम से बाहर गई हुई थी।

इस वारदात के थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि हैदरपुर मेट्रो स्टेशन पर मधुर मलानी ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मधुर के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, दोनों बच्चों के भी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना पर पुलिस का कहना है कि मधुर मलानी परिवार संग शालीमार बाग इलाके में एक किराए के फ्लैट में रहता था। वो रेगमाल बनाने वाली फैक्ट्री को चलाता था, लेकिन पिछले 6 महीने पहले उसकी फैक्ट्री बंद हो गई। कारोबार ठप होने की वजह से वो डिप्रेशन में चला गया था।

गौरतलब है कि मूल रूप से मधुर मॉडल टाउन इलाके के ओल्ड गुप्ता कालोनी का रहने वाला था। रविवार को मधुर बच्चों के साथ घर में था, जबकि उसकी पत्नी रुपाली किसी काम से ओल्ड गुप्ता कालोनी गई हुई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे बजे जब वो घर पहुंची, तो उसने देखा अलग-अलग बिस्तर पर उसके बेटा-बेटी बेसुध पड़े हुए हैं और मधुर घर से गायब हो, तो उसके होश उठ गए। रुपाली ने बच्चों को उठाने की कोशिश की, जब वो नहीं उठे, तो उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद करीब पौने सात बजे पीसीआर को कॉल कर वारदात के बारे में बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिर मधुर की तलाश शुरू हुई, थोड़ी देर बाद उसके भी आत्महत्या करने की खबर सामने आई। उसने शाम करीब पौने छह बजे मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या और हत्या के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

बुलंदशहर में दबंगों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो मुजफ्फरनगर: फॉर्च्यूनर कार में मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश, गोली मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस