उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉ आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं. एजेंसियां की रडार पर अब वो लोग भी आ गए हैं जो डॉ आदिल की शादी शामिल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक़ इनकी सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही इनसे पूछताछ की जाएगी. 

Continues below advertisement

डॉ आदिल की शादी पिछले महीने 4 अक्टूबर को कश्मीर में हुई थी. उसकी शादी का कार्ड भी सामने आया है. आदिल शादी की छुट्टी लेकर कश्मीर गया था. सूत्रों के मुताबिक़ जांच एजेंसियां आदिल की शादी में शामिल हुए लोगों से भी पूछताछ करेगी. 

शादी में शामिल होने वालों से होगी पूछताछ

डॉ आदिल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंबाला रोड पर फेमस मेडिकेयर अस्पताल में काम करता था. शादी की छुट्टी लेकर वो कश्मीर गया था. उसकी शादी में अस्पताल के डॉक्टर और कुछ स्टाफ मेंबर भी शामिल हुए थे. इनमें एक नाम डॉ बाबर का भी है. 

Continues below advertisement

आदिल की शादी में शामिल होने वाले ये सभी लोग अब एजेंसियों की रडार पर आ गए हैं. इसके अलावा कश्मीर के भी जो लोग उसकी शादी में शामिल हुए थे एजेंसी उनकी भी लिस्ट बना रही है. दरअसल जांच एजेंसियां ये जानना चाहती है कि कही ऐसा तो नही है कि शादी में इस मॉड्यूल से जुड़ा कोई और शख्स तो शामिल नहीं हुआ था. 

7 नवंबर को हुई थी डॉ आदिल की गिरफ्तारी

बता दें कि 7 नवंबर को सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ आदिल गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों को बताया था कि उसकी मां बीमारी है इसलिए वो अपने घर जा रहा है. फरीदाबाद में विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद जांच एजेंसियां अब ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या डॉ आदिल पश्चिमी यूपी में कोई बड़ी साजिश रच रहा था.  

डॉ आदिल के सहयोगी डॉ बाबर ने उसे शांत स्वभाव का बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ आदिल ने हमें सामान्य तौर पर ही बुलाया था. हम वहां गए थे लेकिन, हमें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखाई दिया था. उन्होंने कहा कि पूरे अस्पताल का माहौल विचलित करने वाला है सभी लोग ये सोचकर परेशान हैं कि इतना पढ़ा-लिखा व्यक्ति ऐसा कर सकता है.