Uttarakhand News: कोरोना के नए वेरिएंट के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं. प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा है. इसके बाद से प्रदेश भर में इसके लिए अभियान शुरू हो गया है. आज से शुरू हुए इस अभियान में लोग भी लगातार बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में राज्य सरकार ने मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य किया है ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. 


केंद्र सरकार से वैक्सीन की डिमांड 
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की डिमांड भी की है. अस्पतालों में सर्दी, जुखाम, बुखार और सांस की बीमारी वाले संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं सभी जिलाधिकारी और सीएमओ को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के बाद प्रदेश भर में संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और बूस्टर डोज लगाने के लिए भी अभियान चलाने के लिए कहा गया है.


कड़े कदम उठा सकती है सरकार
वहीं इस हफ्ते उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की भी संभावना जताई जा रही है. इस लिहाज से यह भी माना जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में यदि पर्यटक आते हैं तो खतरा बढ़ सकता है, इसीलिए पर्यटक स्थलों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य किया गया है. माना यह भी जा रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो राज्य सरकार इसके लिए कुछ कड़े नियम भी लागू कर सकती है. सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले जितने भी पर्यटक हैं वे सर्विलेंस के दायरे में आएंगे, फिलहाल इसके लिए आरटीपीसीसी या अन्य कोई नियम लागू नहीं किया गया है.


शुरू हुआ बूस्टर डोज लगाने का काम 
उधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश भर के अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू हो गया है. दून अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है. हालांकि कुछ स्थानों पर वैक्सीन की कमी की वजह से बूस्टर डोज नहीं लग पाई, लेकिन कल से इस अभियान को तेजी से चलाए जाने की बात की जा रही है. दून अस्पताल में भी कोविड को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. दून अस्पताल में पहले भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है इसलिए वहां सभी व्यवस्थाएं ठीक कर दी गईं हैं. 


UP Politics: दिल्ली दौरे पर PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, तेज हुई ये अटकलें