Dehradun STF Arrested Cyber Thugs: उत्तराखंड (Uttarakhand) एसटीएफ (STF) ने दिल्ली (Delhi) से चल रहे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) क्रिमिनल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) के नाम पर लाखों रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी देहरादून (Dehradun) में भी 29 लाख की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में इस गिरोह (Gang) का जाल फैला हुआ है. 


11 मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद 
एसटीएफ ने आरोपियों से 11 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड और विशेष तौर पर इस्तेमाल होने वाली प्वाइंट ऑफ सेल मशीन भी बरामद की है. एसटीएफ की जांच में ये भी पता चला है कि देशभर में इस तरह की ठगी इस गिरोह के जरिए की गई है. करोड़ों रुपये की बैंक ट्रांजेक्शन भी एसटीएफ को हाथ लगी है. एसटीएफ साइबर अपराध के खिलाफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. 


देहरादून में शख्स से ठगे 29 लाख रुपए
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह ने देहरादून में भी एक व्यक्ति से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 29 लाख रुपए ठगे थे. एसटीएफ ने पड़ताल करते हुए फर्जी बैंक खातों की रकम को भी फ्रीज कर दी है. मामले की गहन जांच जारी है और गिरोह में शामिल अन्य ठगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक, अब कांग्रेस के खेमे से आई है बड़ी खबर


UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब