Uttarakhand Chardham Yatra 2021: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू करने को लेकर सियासत जारी है. आज विधानसभा के बाहर कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार (Government) की चारधाम यात्रा को लेकर कोई तैयारी नहीं है. यही वजह है कि सरकार चारधाम यात्रा को खोलना ही नहीं चाहती है. वहीं, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को तीर्थ पुरोहितों (Pilgrim Priests) ने भी अपना समर्थन दिया है. 


कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी ना करने का लगाया आरोप
गणेश गोदियाल ने सरकार पर यात्रा खोलने को लेकर कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन चारधाम यात्रा को सरकार आज तक नहीं खोल पाई है. गोदियाल ने कहा कि कोर्ट में सरकार को काबिल लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए रखना चाहिए. 


तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी से की थी मुलाकात 
बता दें कि, हाल ही में चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने सीएम से चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की थी. वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया गया था. सीएम धामी के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पिछले 22 महीने से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही ये फैसला भी हुआ था कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनी हाई पावर कमेटी में चारों धामों के 8 तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा. 


यात्रा से जुड़ा है लाखों लोगों का रोजगार 
वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर पुरोहितों ने कहा था कि चारधाम यात्रा से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है. यात्रा शुरू ना होने से यात्रा मार्गों के लाखों लोग परेशान हैं, उनके पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पुरोहितों ने सरकार से मांग की थी कि हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी कर चारधाम यात्रा शुरू की जाए. उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि 16 सितंबर के बाद यात्रा शुरू हो सकती है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: यूपी की जनता चाहती है बदलाव, इसीलिए बदली CM Yogi की भाषा- Akhilesh Yadav


PM Modi Aligarh Visit: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पहले गुंडे-माफियाओं की चलती थी, अब सलाखों के पीछे हैं