Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने अपनी पहली बैठक में राज्यभर के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी भ्रष्ट या अपराध में लिप्त पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. इसी आदेश का पालन करते हुए देहरादून पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र में डकैती की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून एसएसपी ने इस कार्रवाई पर कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं है. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, खासकर तब जब इस घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई है.
प्रेमनगर में हुई इस डकैती की कहानी बेहद फिल्मी है. पीड़ित यशपाल सिंह असवाल, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं, ने 31 जनवरी 2025 को प्रेमनगर थाने में एक लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कुंदन सिंह नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने उन्हें बताया कि उसके कुछ परिचितों के पास 20,000 अमेरिकी डॉलर हैं, जिन्हें वे सस्ते दाम में भारतीय मुद्रा में बदलना चाहते हैं. कुंदन नेगी ने यशपाल सिंह को राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान से मिलवाया, जो उत्तरकाशी के रहने वाले हैं.
मारपीट कर छीन लिए थे पैसयशपाल को बताया गया कि यह सौदा 8 लाख रुपये में तय किया जा सकता है. इस आकर्षक प्रस्ताव को सुनकर यशपाल सिंह ने सौदे के लिए सहमति दे दी. 31 जनवरी को यशपाल सिंह 7.5 लाख रुपये लेकर सौदा करने बालाजी मंदिर, झाझरा पहुंचे, जहां पहले से ही कुंदन नेगी और उसके साथी मौजूद थे. बातचीत के दौरान अचानक दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे. इनमें से एक वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में. उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और यशपाल सिंह को धमकाने लगे. इसके बाद उन्होंने यशपाल सिंह से सारा पैसा छीन लिया, उनके साथ मारपीट की और गालियां देते हुए उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि, जाते-जाते उन्होंने 2.5 लाख रुपये वापस कर दिए, जिससे मामला कुछ सामान्य दिखे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रेमनगर में तुरंत मामला दर्ज किया गया. यह मुकदमा अपराध संख्या 25/25 धारा 310(2)/61(2) BNS के तहत दर्ज किया गया.
तीन पुलिस कर्मियों सहित सात लोग गिरफ्तारदेहरादून एसएसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज और सर्विलांस डेटा खंगाला और तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. देहरादून पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और यह साफ कर दिया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो. इस घटना में पुलिस विभाग के तीन कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. देहरादून एसएसपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी का अमृत स्नान आज, सीएम योगी वॉर रूम से ले रहे हर अपडेट