Diwali 2023: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव (Deepotsav) आय़ोजन किया गया जब सरयू (Sarayu) तट लाखों की संख्या में जलाए गए दीयों से जगमग हो उठा, इस दौरान अयोध्या में 22.23 लाख दीये जलाए गए. इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने को लेकर अयोध्या ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) कायम किया है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर 'एक्स' पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने गिनीज रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट अपने हाथ में ले रखा है. सीएम योगी ने इस पोस्ट में लिखा, ''आज पावन अयोध्या जी का कोना-कोना भक्ति की दिव्य आभा की अलौकिक छटा से दीप्त है. पूज्य संतों के आशीर्वाद व प्रदेश वासियों के सहयोग से 'राममय' अयोध्या में इस वर्ष भी सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ है. यह दिव्य उपलब्धि सभी रामभक्तों को समर्पित है. जय श्री राम!''



अयोध्या में हुआ रामलीला का मंचन
सरयू के 51 घाटों पर दीये जलाने की व्यवस्था की गई थी जिसके लिए 2100 वॉलिंटियर्स की मदद ली गई. दीप जलाने का काम शाम 5.30 बजे शुरू हो गया था. शाम 6.30 बजे तक दीप जलाने का काम लगभग पूरा हो गया था. सभी दीपों के प्रज्ज्वलित हो जाने के बाद ड्रोन से दीयों की गिनती की गई. दीपोत्सव से पहले अयोध्या में रामलीला का भी मंचन किया गया. सरयू के तट पर पहुंचने से पहले सीएम योगी राम कथा पार्क पहुंचे और वहां राम दरबार के स्वरूपों की पूजा की. उनके साथ इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं.


दीपोत्सव में हर साल बढ़ रही दीयों की संख्या
अयोध्या में बीते सात वर्षों से दीपोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर शहर में व्यापक रूप से तैयारियां की जाती हैं और सरयू के घाट पर लेजर शो भी होते हैं जिसका इंतजार अयोध्या के लोगों के अलावा देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को रहता है. इस साल के दीपोत्सव में कई देशों के राजनयिक भी अयोध्या पहुंचे थे. हर साल दीपोत्सव में जलाए जाने वाले दीयों की संख्या बढ़ती जा रही है.


ये भी पढ़ें-  Deepotsav 2023: राम की पैड़ी में दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अयोध्या में मनाया जा रहा दीपोत्सव