नोएडा, एबीपी गंगा। सेक्टर 21 ए स्थित स्टेडियम में सोमवार सुबह एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का शव सुबह पेड़ से लटका पड़ा मिला। शव को सब को सबसे पहले स्टेडियम के गार्ड ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। शख्स की पहचान निठारी निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई है। राहुल बुलंदशहर का रहने वाला था।
राहुल के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने कहा है कि वह कर्जे में डूबा हुआ है और इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि स्टेडियम में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह पुलिस को सूचना दी की स्टेडियम के अंदर पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।