Akhilesh Yadav on Viral Video: बदायूं पुलिस की शर्मनाक करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोप है कि दलित युवक की पुलिस चौकी में बेरहमी से पिटाई की गई. फरियादी शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. इस दौरान थाना इंचार्ज ने दलित युवक पर पट्टों की बारिश कर दी. दलित युवक की पिटाई मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसा है. शर्मनाक घटना वजीरगंज इलाके के बगरैन पुलिस चौकी की है.


थाने में दलित युवक की पिटाई


सिसैया गांव निवासी पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का भाई से विवाद था. कार्रवाई की उम्मीद लिए पिंटू जाटव पुलिस चौकी पहुंचा. पीड़ित ने दारोगा सुशील कुमार विश्नोई को शिकायत पत्र देना चाहा. पहले से गर्म दारोगा बिना कुछ पूछे पिंटू जाटव पर हमलावर हो गए. उन्होंने दलित युवक पर पट्टों की बारिश कर दी. पीड़ित को इंसाफ के बजाए पट्टे मिलने का पहले से आभास था.


अखिलेश यादव ने कसा तंज


इसलिए उसने पैंट उतारकर दारोगा को ललकारा और ठीक से मारने की चुनौती दी. फरियादी ने दारोगा पर पैसे लेने के आरोप लगाए. पुलिस चौकी में पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो बनता देख दारोगा सुशील कुमार विश्नोई भाग खड़े हुए. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दारोगा जी के आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया. अच्छा हुआ दारोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…





दारोगा की शर्मनाक घटना पर अभी तक किसी अधिकारी का कोई बयान सामने  नहीं आया है. इस बीच, पुलिस चौकी में दलित की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


Ayodhya News: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के साधु संत, पॉक्सो एक्ट पर सरकार से की ये मांग