Kasganj Encounter: कासगंज (Kasganj) की सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कासगंज पुलिस को सहावर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गंजडुंडवारा चांडी रोड पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. बदमाशों की सूचना पाकर सहावर थाना क्षेत्र पुलिस ने वाहनों की चेकिंग सघनता के साथ शुरू कर दी और एसओजी (SoG) टीम को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद एसओजी और सहावर पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में चांडी रोड पर निकल गई. इसी दौरान करीब रात 10 बजे गोरहा नहर पटरी के रास्ते चांडी की ओर से एक मोटर साइकिल की लाइट दिखाई दी. जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग (Firing) शुरू कर दी.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंगपुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से वहीं पर मोटर साइकिल समेत गिर गया. इस दौरान पीछे बैठा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने घायल बदमाश के पास जाकर उसे देखा तो उसके पैर में गोली लगी थी. नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुशीया उर्फ ईदल पुत्र बाबू निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज बताया. बदमाश ने फरार साथी का नाम आरिफ बताया जो बुलंदशहर का रहने वाला है. बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है. मोटर साइकिल चोरी की बताई गई है. पुलिस कर्मियों ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी सहावर भिजवाया है.
दर्ज हैं 23 मुकदमेपुलिस के मुताबिक सुशीया उर्फ ईदल एक शातिर किस्म का बदमाश है इसके खिलाफ कासगंज, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और एटा के थानों में कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. ये 12 मुकदमों में फरार चल रहा था. सुशिया ने 2016 में थाना सिकन्दराराऊ हाथरस पर पुलिस कर्मियों पर हमला किया था और एक सिपाही को गोली मारी थी, साथ ही एक सिपाही को सरिया मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. बदमाश आगरा के थाना बरहन में भी हत्या के प्रयास में नामजद था और फरार चल रहा था. इसके खिलाफ एसएसपी आगरा की तरफ से 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें:
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें