Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई बीती आठ जून को लखनऊ में हुई थी. जिसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. वहीं सगाई के बाद रिंकू सिंह पहली बार अपनी ससुराल पहुंचे तो उनका वहां जोरदार स्वागत हुआ. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रिया सरोज शरमा रहीं हैं और उनकी ख़ुशी साफ़ झलक रही है. जबकि रिंकू सिंह के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रही है.
बता दें कि 8 जून को लखनऊ के सेंट्रम होटल में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई थी. इसके बाद 13 जून को रिंकू पहली बार प्रिया के घर पहुंचे थे, वीडियो में प्रिया की मां, मुन्नी देवी, रिंकू पर फूल बरसाते हुए स्वागत करती नजर आ रहीं हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी रिंकू का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रिया नीली ड्रेस में थीं जोकि शर्म से लाल हो रहीं थीं. परिवार के सभी सदस्य काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
वाराणसी में नवम्बर में होगी शादी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की बात करें तो 25 वर्षीय प्रिया सरोज जौनपुर के मछलीशहर से सपा की सांसद हैं जबकि, 27 वर्षीय रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं. पारिवारिक मित्रों के मुताबिक दोनों की मुलाक़ात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोस्ती फिर दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हुए. परिवार भी दोनों के लिए राजी हो गया. अब रिंकू और प्रिया की शादी इसी साल 18 नवम्बर को वाराणसी में होटल ताज में होगी.
रिंकू सिंह ने मेहनत से बनाई पहचान
रिंकू सिंह अलीगढ़ के साधारण परिवार में पले बढे और अपनी मेहनत से क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. उनके पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी करते थे. जबकि प्रिया सरोज के पिता तूफ़ान सरोज सपा से विधायक हैं. प्रिया ने लॉ की पढ़ाई की है और सांसद बनने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट में ही प्रैक्टिस कर रहीं थीं.