UP News: यूपी के फिरोजाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने ही महकमे में पर सवाल खड़े कर दिए है. मामला सिपाही की 14 साल से लापता बहन की बीमा पालिसी के क्लेम की रकम का है, जो किसी और को एजेंटों ने सौंप दी. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट के बाद अब एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीँ सिपाही ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
शिकायतकर्ता अंकित देशवाल 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था और वर्तमान में कानपुर में तैनात है. उसने एक्स पोस्ट में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन अनुपम देशवाल 2011 में आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. फाइनल सेमेस्टर के दौरान वह कॉलेज गयी, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी. परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंकित के मुताबिक उसकी मां का मृत्यु 2009 में हो गयी थी और पिता जोकि सीआरपीएफ से दारोगा के पद से रिटायर है, उन्होंने शराब के कारण परिवार की जिम्मेदारी छोड़ दी थी. इसी वजह से अनुपम की गुमशुदगी का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.
बीमा पॉलिसी में फर्जीवाड़े का आरोप
अंकित के मुताबिक उसकी बहन अनुपम के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पॉलिसी थी. जिसकी राशि लगभग 1 लाख रुपये थी. 2017 में इस राशि को कथित तौर पर विपिन कुमार नामक व्यक्ति को अनुपम का पति बताकर उनकी दो बेटियों पायल कुमारी और वैष्णवी कुमारी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया. अंकित ने जब इस मामले की जांच की तो विपिन कुमार ने अनुपम के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. अंकित ने इसे LIC के एजेंटों और अधिकारियों का फर्जीवाड़ा बताया.
पुलिस की उदासीनता का आरोप
अंकित के मुताबिक 2023 में इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस और IGRS पर पांच बार दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. आखिरकार निराश होकर उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात रखी और यूपी DGP से न्याय की मांग की. जिसके बाद फिरोजाबाद के SSP सौरभ दीक्षित ने मामले की जांच टूंडला सीओ अमरेश कुमार को सौंपी.
वहीँ टूंडला पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम 2011-12 में बिना बताए कहीं चली गई थी और उनकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. LIC द्वारा पॉलिसी की राशि 90,000 रुपये अनुपम की कथित बेटियों के नाम ट्रांसफर की गई थी और इसमें कोई भी धोखाधड़ी नहीं पाई गई.
जब इस मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा टूंडला के प्रबंधक मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी रास्ते में हूं. बाहर से लौट रहा हूं आप जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं यह पूरा प्रकरण सोमवार को ऑफिस जाकर ही मैं बता पाऊंगा कि पूरा क्या मामला है. अभी मेरी जानकारी में यह मामला नहीं आया है.
पुलिस कार्रवाई से निराश
टूंडला पुलिस की इस रिपोर्ट से असंतुष्ट अंकित ने फिर से X पर अपनी निराशा जाहिर की है और कहा कि उसकी बहन को जबरन शादीशुदा दिखाया जा रहा है और अगर वह शादीशुदा है तो उसके पति और बहन को सामने लाया जाए. अंकित ने LIC के एजेंटों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और अपनी बहन की तलाश में पुलिस की मदद मांगी है. यही नहीं अंकित ने लाइव सुसाइड की धमकी भी दी है.