लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी के कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव 158 नए केस सामने आए हैं, जबकि 123 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही, यूपी में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4057 हो गई है. इनमें 1797 एक्टिव केस हैं, जबकि 2165 संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 95 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


बता दें कि यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 7 की मौत सामने आ चुके हैं. आगरा में सर्वाधिक 794 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.


यूपी के किस शहर में कितने केस


कानपुर - 312 कोरोना संक्रमित
मेरठ- 295 कोरोना संक्रमित
लखनऊ- 276 कोरोना संक्रमित
नोएडा- 253
सहारनपुर- 209 कोरोना पॉजिटिव
फिरोजाबाद- 196
गाजियाबाद- 172
मुरादाबाद- 151 कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी-  95
बुलंदशहर- 81
अलीगढ़- 71
हापुड़- 66
मथुरा- 56 कोरोना पॉजिटिव
रायबरेली- 50
बस्ती व बिजनौर में 46-46 केस
रामपुर, सिद्धार्थनगर 38-38 संक्रमित
बहराइच- 37
जालौन, संत कबीर नगर 36-36 केस
अमरोहा व संभल में 34-34 केस
प्रयागराज व शामली में 33-33 केस
झांसी में 30 कोरोना पॉजिटिव
गाजीपुर- 27 केस
मुज़फ्फरनगर, सीतापुर में 26-26 मरीज संक्रमित
बागपत- 25 केस
कन्नौज, गोंडा में 24-24 मरीज कोरोना संक्रमित
बाराबंकी-22
बांदा में 21 कोरोना पॉजिटिव
हाथरस में 20
औरैय्या व प्रतापगढ़ 18-18
बदायूं व जौनपुर 17-17
अमेठी- 16
लखीमपुर, महराजगंज, श्रावस्ती, सुल्तानपुर में 14-14 केस
बरेली में 13 केस
बलरामपुर, एटा, गोरखपुर, मैनपुरी में 11-11 कोरोना पॉजिटिव केस
आज़मगढ़ व बलिया में 10-10 केस
चित्रकूट व फर्रुखाबाद में 8-8 केस
कानपुर देहात, कासगंज, मिर्जापुर में 7-7 कोरोना पॉजिटिव मामले
फतेहपुर, हरदोई, कौशांबी, पीलीभीत, उन्नाव में 6-6 केस
अयोध्या में 5 संक्रमित
अम्बेडकर नगर, भदोही, देवरिया में 4-4 कोरोना पॉजिटिव मरीज
चंदौली, इटावा, महोबा, मऊ, शाहजहांपुर में 3-3
हमीरपुर व कुशीनगर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव
ललितपुर, सोनभद्र में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस


लखनऊ के तीन इलाके हॉटस्पॉट से बाहर


इस बीच राजधानी लखनऊ के तीन इलाकों को हॉटस्पॉट से बाहर कर दिया गया है. जिन इलाकों को हॉटस्पॉट से बाहर किया गया है उनमें रामदास का हाता कैंट, मालवीय नगर मोतीझील और बिरहाना रकाब गंज शामिल हैं. इन तीनों इलाकों में 21 दिन से कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया, जिसके बाद इन्हें हॉटस्पॉट से बाहर किया गया है.


लखनऊ में अब कुल 8 हॉटस्पॉट

1) थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र

2) थाना कैसरबाग मस्जिद फूलबाग /नजरबाग के आस पास का क्षेत्र

3) थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड)

4) तोप खाना थाना कैंट

5) कटरा अज़मबेग नियर एक्ज़न स्कूल नख्खास

6) कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र

7) खंदारी लेन, लाल बाग़

8) नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस पास का क्षेत्र

यह भी पढ़ें:

CM योगी का निर्देश, Lockdown में ट्रकों में सवारी ढोने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई