नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना की चपेट में अब नैनीताल पुलिसकर्मी भी आ गए हैं. जिले में 5 दारोगा, 6 कॉन्स्टेबल, एक हेड कांस्टेबल के अलावा एक नाई कोरोना की चपेट में आ गया है.


एसएसपी सुनील कुमार मीणा का बयान


एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि सभी का उपचार चल रहा है और इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही, सभी फील्ड स्टाफ और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है कि पूरी तरह एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें और जल्द सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर फिर से लोगों के बीच में सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे.


गौरतलब है कि नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में 3 दारोगा कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसी तरह हल्द्वानी और नैनीताल में भी पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.


नैनीताल में 700 पार हुई संक्रमितों की संख्या


नैनीताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 700 के पार हो गई है. हालांकि, 509 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. अबतक 9 लोगों की जिले में कोरोना से जान जा चुकी है.


 यह भी पढ़ें:


Corona Virus in UP: होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन जारी, जानिए शर्तें


UP: कानपुर में बेकाबू होते कोरोना के हालात, इन 10 थाना क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन