कुशीनगर, एबीपी गंगा। ग्रीन जोन में शामिल कुशीनगर मंगलवार को ऑरेंज जोन में शामिल हो गया। कानपुर से लौटी एक छात्रा की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और गांव के एक किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से हॉट स्पॉट में बदल दिया गया है।
पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीज के परिवार के सभी 4 सदस्यों की जांच कराने के साथ ही उनको भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक इंदु नाम की 16 वर्षीया लड़की अपने जीजा के साथ कानपुर से आई थी। उसके जीजा की भी पहचान की जा चुकी है। इसके साथ उसके परिवार में सबकी जांच कराई गई है। सभी के रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दें कि, कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढ़ा खुर्द की रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की अपने जीजा के साथ इस महीने की पहली तारीख (एक मई) को कानपुर से कुशीनगर अपने घर लौटी थी। शक कराने पर जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली।